Uttarakhand : अयोध्या के साथ ही इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, CM ने किया शुभारंभ, जानें कितना है किराया

Uttarakhand : अयोध्या के साथ ही इन शहरों के लिए शुरू हुई हवाई सेवा, CM ने किया शुभारंभ, जानें कितना है किराया

देहरादून : उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीएम धामी ने आज अयोध्या समेत तीन बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। राज्य सरकार एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए नियमित फ्लाइट सेवा शुरू की है। Air service started for these cities along with Ayodhya

1999 रुपए में कर सकेंगे अयोध्या के दर्शन

अब देवभूमि उत्तराखंड से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। आपको बता दें कि अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से आप सिर्फ 1999 रुपए में कर सकेंगे। 7006 रुपए के फ्लाइट के टिकट पर ये छूट 20 मार्च तक मिलेगी।इसके साथ ही पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रूपए किराया रहेगा। Air service started for these cities along with Ayodhya

तीर्थ यात्रियों को आवाजाही में होगी सुविधा

जौलीग्रांट एयरपोर्ट से फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इन फ्लाइट के शुभारंभ होने से तीर्थ यात्रियों के साथ ही अन्य लोगों को अयोध्या, अमृतसर जाने में आसानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंतनगर से वाराणसी के लिए भी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इस फ्लाइट के शुभारंभ से गढ़वाल और कुमाऊं तीन शहरों से सीधा हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। Air service started for these cities along with Ayodhya