मंगलोर (काशिफ सुल्तान) : सोमवार को उत्तराखंड के मंगलौर कसबे में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा लाभार्थी सम्मान समारोह में जहाँ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया तो साथ ही साथ करोड़ों रुपयों की योजनओं का शिलान्यास भी किया. CM Dhami gave a gift worth crores in Mangalore
(1). केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार विधानसभा पिरान कलियर में पथरी सेतु से मुल्दासपुर माजरा होते हुए बिच्पादी तक मोटर मार्ग का निर्माण (लागत ३४१.०५ लाख) CM Dhami gave a gift worth crores in Mangalore
(2). मेवाड इमलीखेडा से रांगड़वाला तक मोटर मार्ग निर्माण (लागत ३३९.९२ लाख)
(3). भगवानपुर में भाल्स्वगाज से बिन्दुखड़क से बल्लूपुर तक मोटर मार्ग का निर्माण (लागत३७७.९३लाख)
(4). भगवानपुर नगर पंचायत के ईदगाह वाले कब्रिस्तान के पास तालाब संरक्षण कार्य लागत ३५.३२ लाख
(5). झबरेडा में बिस्वाखेडी से कोटवाल होते हुए हसमपुर खेल्माऊ मोटर मार्ग निर्माण (लागत (५७५.६८ लाख )
(6). भगवानपुर में खजुरी मोलना से भलस्वागाज तक मोटर मार्ग का निर्माण (लागत ४३१.24 लाख )
(7). मंगलौर विधान सभा में मंगलौर से सीकर तक मोटर मार्ग निर्माण (लागत ३८३.३८ लाख)
(8). नगर पालिका परिषद् मंगलौर के विभिन्न वार्डों में जल निकासी हेतु चैनल एवं नाली निर्माण की 3 योजनाएं (लागत ३०.६९ लाख)
(9). नगर पालिका परिषद् मंगलौर के विभिन्न वार्डों के आन्तरिक मार्गों पर इण्टरलोकिंग टाइल्स द्वारा निर्माण की १६ योजनाएं (लागत १८३.८८ लाख )
(10). नगर पालिका परिषद् मंगलौर के विभिन्न वार्डों के आन्तरिक मार्गों पर नाली एवं सी.सी.निर्माण की १६ योजनाएं
(11). मंगलौर जी.टी.रोड़ बिट्टू तेलवाले की दुकान के पास टूटे नाले का निर्माण कार्य (लागत 4.९१ लाख)
(12). मंगलौर के वार्ड नंबर 08 मोहल्ला बन्दरटोल ईदगाह रोड स्थित गुला तालाब की खुदाई व सफाई कार्य (लागत 24.५६ लाख)
(13). मंगलौर के वार्ड नंबर 08 मोहल्ला किला में मीठा कुंवा मस्जिद से भूरे के मकान की और टूटी सड़क का कलर इन्टरलोकिंग टाइल्स द्वारा सड़क व नाली आदि का निर्माण कार्य (लागत 2.८२ लाख )
(14). मंगलौर के मोहल्ला सारे अजीत में तोफीक के मकान से लेकर नाले की पुलिया तक इन्टरलोकिंग सड़क का निर्माण कार्य
(15). नगर पालिका परिषद् मंगलौर में पानी की सप्लाई, बिजली कनेक्शन ,वाटर टैंक व बैस आदि का निर्माण लागत 3.५५ लाख
(16). तनवीर धोबी के मकान से लेकर पीरु धोबी के घर तक सी.सी.सड़क का निर्माण कार्य लागत 3.०० लाख
(17). मोहल्ला बन्दरटोल में रियासत के मकान से लेकर जी टी रोड तक इंटरलोकिंग टाइल्स द्वारा सड़क निर्माण कार्य लागत 5.०० लाख
(18). मंगलौर में मिडिल स्कूल से लेकर कय्यूम के घर की और सी.सी. रोड का निर्माण कार्य लागत 5 लाख
(19). चाँद टेंट हाउस से सामने सकुरों वाली गली में सी.सी.सड़क निर्माण,चाँद टेंट हाउस की दुकान से आमना दाई के माकन से लेकर हकीम कुरैशी की और सी.सी.सड़क निर्माण कार्य.लागत 5.०० लाख
(20). मंगलौर में इकराम अंसारी के घेर से लेकर कय्यूम के घर व मुन्ना अंसारी की और सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य लागत 4.३० लाख
(21). मोहल्ला बन्दरटोल में नोशाद अंडे वाले के मकान से लेकर फैजान के मकान तक इन्टर लोकिंग सड़क का निर्माण कार्य लागत 5.०० लाख
(22). विधान सभा ज्वालापुर में बहादराबाद-रोहाल्की तिराहे से अलीपुर सुकरासा-पथरी-अम्बुवाला मार्ग का चोडीकरण एवं सुधारकार्य (लागत ८६.७८ लाख)