संभल : समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और संभल से लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) का मंगलवार, 27 फरवरी को निधन हो गया. उन्होंने 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. एसपी सांसद डॉ. एसटी हसन ने इसकी जानकारी दी है. शफीकुर्रहमान बर्क काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुरादाबाद के एक अस्पताल में एडमिट थे. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव उनसे मिलने अस्पताल भी गए थे. आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें संभल से प्रत्याशी बनाया था. SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
अखिलेश यादव ने बर्क के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!” SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
कौन थे शफीकुर्रहमान बर्क?
बता दें कि शफीकुर्रहमान बर्क लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सांसद थे. शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. वो पहली बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर 1996 में मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
इसके बाद 1998 और 2004 में भी वो समाजवादी पार्टी के टिकट पर मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. जबकि साल 2009 में बीएसपी से और 2019 में संभल लोकसभा सीट पर एसपी से सांसद चुने गए. SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
बर्क 1974 में पहली बार बीकेडी पार्टी के टिकट पर संभल से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद 1997 में इस सीट से उन्होंने जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता. 1985 में लोक दल और 1989 में फिर जनता दल के टिकट पर चौथी बार संभल से विधायक बने थे. SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
बयानों के लिए चर्चा में रहे
शफीकुर्रहमान बर्क अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाने से साफ इनकार कर दिया था. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कहा था कि वो राम मंदिर के उद्घाटन में बिल्कुल नहीं जाएंगे. बर्क ने आगे कहा था कि हमारी मस्जिद पर ताकत के जरिए उन्होंने कब्जा कर लिया. हम तो बस अल्लाह से दुआ करेंगे कि जो बाबरी मस्जिद हमसे छीन ली गई है, वो हमें वापस दे दी जाए. SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
वहीं पिछले साल नई संसद भवन के उद्घाटन के दौरान उन्होंने नमाज पढ़ने की जगह की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि “नई संसद में भी मुसलमानों के नमाज के लिए भी जगह होनी चाहिए.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “नमाज पढ़ने की इजाजत या कोई जगह कैसे बनाएंगे? उन्होंने तो नफरत फैला रखी है, हिंदू-मुसलमानों से नफरत फैलाई हुई है.” SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more
जब पीएम मोदी ने की थी तारीफ
पिछले साल नई लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसद बर्क की तारीफ थी. पीएम मोदी ने बर्क की सदन के प्रति निष्ठा को लेकर तारीफ करते हुए कहा था कि 93 साल की उम्र होते हुए भी डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन बैठे हैं और सदन के प्रति ऐसी ही निष्ठा होनी चाहिए. SP MP Shafiqur Rahman Burke is no more