रुड़की : गणेशपुर में आंगनबाड़ी प्रथम कार्यालय पर आज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया व साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका, मिनी कर्मचारी ने आज 22 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर जाने की घोषणा की। इस संबंध में आंगनबाड़़ी संगठन की ओर से गुरुवार को एक ज्ञापन बाल विकास अधिकारी रुड़की देव ठाकुर को सौंपा है। Anganwadi workers demonstrated with their demands


आंगनबाडी संगठन की रुड़की प्रथम की ब्लाॅक अध्यक्ष ममता पुरी, उपाध्यक्ष प्रतिभा सैनी,जिला महामंत्री ममता बादल का कहना है कि एक लंबे समय से उनका संगठन प्रदेश स्तर पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग करता आ रहा है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं कर रहा है। जिससे आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं और मिनी कार्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। Anganwadi workers demonstrated with their demands

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व संगठन की ओर से प्रदर्शन भी किया गया था लेकिन उसके बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। Anganwadi workers demonstrated with their demands

लिहाजा अब संगठन ने मांग पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस दौरान नगमा,मनीषा,रायखा सीमा, रूबी, नीरा, ज्योति, तरन्नुम, सुदेश, वीणा,संगीता, रीना, विमल, सुनीता सैनी, रश्मि शर्मा, संध्या, रचना, कविता, पूनम ,राधा, ममता, शिवानी, मोनिका, फौज़िया आदि उपस्थित रहे। Anganwadi workers demonstrated with their demands
