हल्द्वानी : हल्द्वानी हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। बनभूलपुरा से पूरी तरह कर्फ्यू हटा दिया गया है। जिसके बाद बनभूलपुरा के स्कूलों में परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गई हैं। Situation normal after Haldwani violence
बनभूलपुरा के स्कूलों में शुरू हुई गृह परीक्षाएं
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव के कारण नौ फरवरी से 18 फरवरी तक स्कूल बंद थे। 19 फरवरी से क्षेत्र के स्कूल खोल दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद स्कूल तो खोले गए लेकिन पहले दिन परीक्षा कराना संभव नहीं था। जिस कारण मंगलवार को बनभूलपुरा के स्कूलों में गृह परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। Situation normal after Haldwani violence
दो पालियों में कराई जा रही परीक्षाएं
बनभूलपुरा के स्कूलों में दो पालियों में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। पहली पाली का समय 9:30 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली का समय एक बजे से 3:30 बजे तक है। स्कूल खुलने से जीजीआईसी, जीआईसी और ललित आर्य महिला इंटर कालेज में काफी चहल पहल रही। Situation normal after Haldwani violence
हल्द्वानी हिंसा के बाद हालात सामान्य
हल्द्वानी हिंसा के बाद से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लागू था। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर थे। लेकिन हालात सामान्य होता देख पहले प्रशासन ने कर्फ्यू में राहत प्रदान की और दिन का कर्फ्यू हटाया और नाइट कर्फ्यू जारी रखा। लेकिन हालात पूरी तरह ठीक होने पर प्रशासन ने पूरी तरह से पाबंदियों को खत्म कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर बनभूलपुरा में जिदंगी पटरी पर लौट रही है। लोग अपने काम पर जा रहे हैं। Situation normal after Haldwani violence