Haridwar : मंगलौर उपचुनाव में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने की मजबूती से चुनाव लड़ने की दावेदारी…

Haridwar : मंगलौर उपचुनाव में पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने की मजबूती से चुनाव लड़ने की दावेदारी...

रुड़की : मंगलौर उपचुनाव की भले ही अभी कोई घोषणा ना हुई हो लेकिन कांग्रेस और बसपा को छोड़ सबसे अधिक दावेदार इस समय भाजपा में दिखाई दे रहे हैं आए दिन दावेदारों की संख्या में इजाफा हो रहा है अब मंगलौर के उपचुनाव में झबरेड़ा से पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का नाम भी तेजी से सामने आया है वहीं जिस तरह से देशराज कर्णवाल ने मंगलौर में अपनी चहल कदमी तेज कर दी है उससे भाजपा के अन्य दावेदारों में भी खलबली मची है। Former MLA Deshraj Karnawal contest the elections

राजनैतिक सूत्रों के मुताबिक अभी देशराज कर्णवाल लोगों का दिल टटोलने में लगे हैं और वह गांव गांव में लोगों से संपर्क कर रहे हैं सब कुछ ठीक ठाक रहा था देशराज कर्णवाल का मानना है की वह भाजपा के लिए मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकते हैं। एक तरफ जहां उनके पास पार्टी का अपना वोट बैंक रहेगा वहीं देशराज कर्णवाल दलित और मुस्लिम वोट में भी ठीक ठाक सेंधमारी कर लेंगे। Former MLA Deshraj Karnawal contest the elections

अगर भाजपा हाईकमान ने देशराज कर्णवाल को मंगलौर उपचुनाव में मौका दिया तो जहां देशराज कर्णवाल कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएंगे तो उससे कहीं अधिक बसपा के वोट बैंक को भी प्रभावित करेंगे। हालांकि इस बाबत भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देशराज कर्ण वाल का कहना है की मंगलौर में आज तक कोई विकास नहीं हो सका है जिसका खामियाजा यहां की जनता को आज तक भुगतना पड़ रहा है अगर मंगलौर में भाजपा विधायक होता तो यहां की तस्वीर दूसरी होती। Former MLA Deshraj Karnawal contest the elections

उन्होंने यह भी दावा किया की इस बार पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी विधायक वही बनेगा। उन्होंने कहा की उन्हे झबरेड़ा की जनता ने विधानसभा में भेजा था उन्होंने झबरेड़ा के गांव गांव की तस्वीर बदली है सभी गांव में पेयजल से लेकर पक्की सड़कों का निर्माण कराया है आज भी उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों को झबरेड़ा की जनता याद करती है। Former MLA Deshraj Karnawal contest the elections

मंगलौर में भी इस बार इतिहास बनेगा और भाजपा भारी वोटों से उपचुनाव जीतेगी।गौरतलब है की देशराज कर्णवाल झबरेडा विधानसभा से विधायक रह चुके हैं जहां उन्होंने बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराए इस बार वह मंगलौर विधानसभा में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं अब देखना यह हैं की पार्टी उन्हें उपचुनाव में मौका देती है या नहीं बहराहल अब देखना यह है की देशराज कर्णवाल को अगर भाजपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस और बसपा पर वह कितने भारी पड़ सकते हैं। Former MLA Deshraj Karnawal contest the elections