Roorkee : रुड़की COER यूनिवर्सिटी में राज्यपाल ने भारत ज्ञान समागम कार्यक्रम में शिक्षकों को किया सम्मानित…

Roorkee : रुड़की COER यूनिवर्सिटी में राज्यपाल ने भारत ज्ञान समागम कार्यक्रम में शिक्षकों को किया सम्मानित...

रूड़की : COER यूनिवर्सिटी में भारत ज्ञान समागम 2024 कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की सबसे पहले राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी। गौरतलब है कि विकसित भारत अभियान के अंतर्गत भारत ज्ञान समागम 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें देश भर के 22 राज्यों के 50 से अधिक कुलपतियों और 500 से अधिक विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

शिक्षा समागम में भारत में उच्च शिक्षा के भविष्य में सुधार पर चर्चा की गई साथ ही उच्च शिक्षा और प्राथमिक शिक्षा में सामंजस्य बनाने व बेहतर बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में शिक्षा के नये आयामों पर मंथन हुआ जिसमें विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति में टेक्नोलॉजी को शिक्षा में शामिल करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

समागम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और एक्सेमप्लेरी अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य विचारों को साझा करना और शिक्षा के लिए बेहतर तरीके से तैयार करना था। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

– पहली बार किसी भी यूनिवर्सिटी द्वारा इतने बड़े पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा पर विस्तृत चर्चा हुई

इस कार्यक्रम में शिक्षा के नये आयामों पर मंथन हुआ, जिसमें विशेषज्ञों ने नई शिक्षा नीति में मल्टीडिसिप्लिनरी रेगुलेशन, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप को शिक्षा में शामिल करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।समागम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और एक्सेमप्लेरी अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. गेसू ठाकुर और डॉ. मनीष कुमार माथुर ने बताया कि इस समागम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में विचारों का आदान-प्रदान करना और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई रणनीतियां विकसित करना था। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

बहुप्रतीक्षित शिक्षा शिखर सम्मेलन एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

पैनल चर्चाओं के दौरान उच्च शिक्षा में नवाचार और उद्यमिता पर विचार-विमर्श हुआ। विशेषज्ञों ने भविष्य के नौकरी रचनाकारों को तैयार करने में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

उद्योग जगत की हस्तियों ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए दृष्टिकोण पर चर्चा की और भविष्य के करियर के लिए आवश्यक कौशल पर प्रकाश डाला। शिक्षा में प्रौद्योगिकी के सभी तरह के प्रभावों पर विचार मंथन हुआ। चर्चाएं एआई, आभासी वास्तविकता और अन्य इनोवेशन के प्रभावी उपयोग पर केंद्रित थीं। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

पैनल चर्चा के दौरान कौशल विकास रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया। विशेषज्ञों ने बदलते कार्यबल की जरूरतों के साथ विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम को संरेखित करने पर विचार-विमर्श किया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

समागम में भारतीय शिक्षा प्रणाली के दृष्टिकोण और समावेशिता पर चर्चा हुई। पैनल चर्चा में शिक्षा में कमियों को पाटने और सभी छात्रों को समान अवसर प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया। इस चर्चा में सस्टेनेबल फ्यूचर के लिए परिवर्तनकारी शिक्षा पर चर्चा हुई। उद्योग सत्र में प्रायोजकों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। भारत को 2047 की ओर आगे बढ़ाने में शिक्षा की भूमिका पर विचार-विमर्श हुआ। पाठ्यक्रम में बदलाव, अनुसंधान फोकस और सहयोगात्मक भागीदारी पर ध्यान दिया गया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

पैनल चर्चा में समावेशी शिक्षा रणनीतियों पर चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने कक्षा में विविध सीखने की जरूरतों को पूरा करने पर विचार-विमर्श किया। समागम समापन सत्र के साथ संपन्न हुआ। जिसमें उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। समागम कुलपतियों और उत्कृष्ट प्राचार्यों की सराहना के साथ समाप्त हुआ। गंगा आरती और सांस्कृतिक संध्या के साथ समारोह का समापन हुआ। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

कोर यूनिवर्सिटी के चांसलर जेसी जैन ने कहा की सम्मेलन का उद्देश्य विचारों को साझा करना और शिक्षा के लिए बेहतर तरीके तैयार करना था। विशेषज्ञों ने नई शिक्षा योजना में विभिन्न क्षेत्रों के संयोजन, नवाचार, प्रौद्योगिकी और व्यवसाय शुरू करने जैसे नए पहलुओं के बारे में बात की। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program

सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाले शिक्षकों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। Governor honored teachers in Bharat Gyan Samagam program