Haridwar : रात को अंधेरे में घरों की छत के रास्ते करते थे एंट्री, हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haridwar : रात के अंधेरे में सुनसान घरों में छत के रास्ते करते थे इंट्री, हरिद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार : रात के घुप्प अंधेरे में घरों में सेंध लगाकर बीते दिसम्बर व जनवरी माह में अंजाम दी गई नकबजनी की कई वारदातों के पीछे की कहानी जगजाहिर करते हुए हरिद्वार पुलिस ने पर्दाफाश किया है। Used to enter deserted houses through roof in the dark of night

सिविल लाइन रुड़की व चौधरी चरण सिंह कॉलोनी में अंजाम दी गई इन वारदातों को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास करने पर यह तथ्य सामने आया कि दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। प्रकाश में आयी संदिग्ध स्कूटी के मालिक को दबोचते ही सारा माजरा शीशे की तरह साफ हो गया। Used to enter deserted houses through roof in the dark of night

पुलिस टीम ने स्कूटी मालिक की निशांदेही पर गैंग के एक अन्य सदस्य को भी दबोचकर ₹ 313000/- कैश व वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की। साथ ही साथ एक आरोपी द्वारा अपने बैंक खाते में डाले गए 48000/- रुपए भी फ़्रीज किए गए। Used to enter deserted houses through roof in the dark of night

ये गिरोह चिन्हित घरों के मुख्य दरवाजे के बजाए दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में घुसते थे और फिर घर में मौजूद सोने के जेवरात व नगदी को अपना निशाना बनाकर मिनटों में साफ कर देते थे। इस गिरोह ने रुड़की की दोनों घटनाओं सहित जनपद देहरादून के हरिपुर कलां क्षेत्र में भी नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम अब इस गिरोह के प्रकाश में आए अन्य सदस्यों की धरपकड़ में जुटी हुई है। Used to enter deserted houses through roof in the dark of night

पकड़ में आए नकबजनी के आरोपित-
1-अजय कुमार पुत्र प्रदीप सिंह निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर
2-भोले पुत्र चंद्र मोहन निवासी उपरोक्त