पिरान कलियर : (जीशान मलिक) बृहस्पतिवार को तेज आंधी से जमकर बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई है. यहां सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे. दोपहर के समय मौसम एकदम बदल गया.तेज हवाओं के साथ पहले तेज बारिश हुई और अचानक ओलावृष्टि होने लगी I Hail fell along with the rain in the area
शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई है लोगों ने ओलो को हाथ में ले लेकर फोटो खिंचवाए और वीडियो बनाई और काफी खुश नजर आए ग्रामीण.बारिश के चले मौसम खुशनुमा हो गया.मौसम के परिवर्तन के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिली। Hail fell along with the rain in the area
ऐसे समय मे गेहूं की फसल उफान पर है.पशुओं के चारे की भी बड़ी हानि होती है.ओला वृष्टि से वातावरण में अधिक ठंडक बढ़ जाती है जिससे बीमारी फैलने का भी अंदेशा रहता है। Hail fell along with the rain in the area