रुड़की (दैनिक रुड़की) : सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एसबीआई में ब्रांच के सामने एक तेज गति दौड़ रही कार स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार गई। लोगों ने उसे मृत समझ लिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती में सांसे चलते देख उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की ले गई। A speeding car hits a student riding a scooter
जानकारी के अनुसार घटना करीब सवा ग्यारह बजे की है जब एक स्कूटी सवार युवती जो कि एसडीएम चौक से बैंक की ओर आ रही थी जैसे ही वह बैंक के समीप पहुंची तो सामने से आ रही डस्टर कार ने उसे टक्कर मार दी। A speeding car hits a student riding a scooter
हादसे को अंजाम देकर कर सवार मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई लोगों को लगा कि युवती की मौत हो गई है वहीं लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवती की सांस चल रही है A speeding car hits a student riding a scooter
पुलिस तुरंत युवती को सिविल अस्पताल रुड़की लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की काफी कोशिश के बाद भी युवती को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम सिमरन कौर उम्र 20 वर्ष और पिता का नाम राजविंद्र सिंह निवासी ज्वालापुर है बताया जा रहा है। A speeding car hits a student riding a scooter
सिमरन रुड़की केएल पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल ब्रांच की तृतीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता पिटकुल में तैनात है। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और कर सवार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तेरी रहने पर कार्रवाई की जाएगी A speeding car hits a student riding a scooter