बागेश्वर : भगवान राम के अयोध्या में विराजने के पुण्य अवसर पर उत्तराखंड की बेटी ने श्रीराम की पताका के साथ हिंद महासागर की गहरियों स्कूबा डाइविंग कर इतिहास रच दिया है। उत्तराखंड की कल्पना ने श्रीराम की पताका को हिंद महासागर की गहराइयों में फहराकर इतिहास रच दिया है। Daughter of Uttarakhand Shri Ram flag in the depths of the Indian Ocean


हिंद महासागर की गहराइयों में फहराई श्रीराम पताका
उत्तराखंड के बागेश्वर की रहने वाली कल्पना ने स्कूबा डाइविंग कर हिंद महासागर की गहराइयों में श्रीराम पताका फहराई। कल्पना ने बताया कि रामलला के दर्शन करने के लिए उनका मन भी उत्साहित है। कल्पना ने बताया कि दो महीने के बाद जब छुट्टियों पर घर आएंगी तो उनकी कोशिश रहेगी कि वो अपने माता-पिता के साथ रामनवमी पर प्रभु राम की नयनाभिराम छवि को साक्षात देखें। Daughter of Uttarakhand Shri Ram flag in the depths of the Indian Ocean

सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं कल्पना
मिली जानकारी के मुकाबिक कल्पना सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कल्पना बागेश्वर जिले के द्वारसों गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि विदेश में होने के बाद उनका मन प्रभु राम के लिए कुछ न कुछ करने का कर रहा था लेकिन बीते कुछ समय से तबीयत खराब होने के कारण वो समुद्र की गहरियों में उतर नहीं पा रहीं थी। Daughter of Uttarakhand Shri Ram flag in the depths of the Indian Ocean

समुद्र में 30 फीट गहराई में फहराई श्रीराम पताका
उन्हें लग रहा था कि प्रभु राम की पताका के साथ समुद्र की गहरियों में उतरने का संकल्प शायद राम लला के प्राण प्रतिष्ठा तक पूरा ही नहीं हो पाएगी। लेकिन कहते हैं ना कि जा पर कृपा राम की होई। ता पर कृपा करहिं सब कोई। उन्होंने कहा कि मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ और उन्होंने ये कर दिखाया। Daughter of Uttarakhand Shri Ram flag in the depths of the Indian Ocean

उन्होंने भगवान राम की पताका को समुद्र में 30 फीट गहराई में फहराया है। बता दें कि कल्पना इससे पहले आजादी के अमृत महोत्सव और मिशन चंद्रयान-3 के सफल होने पर तिरंगे के साथ स्कूबा डाइविंग कर चुकी हैं। इन दिनों कल्पना मालदीव में एक भारतीय कंपनी में कार्यरत हैं। Daughter of Uttarakhand Shri Ram flag in the depths of the Indian Ocean
