देहरादून : प्रदेश में जल्द ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए लोहाघाट में बनने जा रहे पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। Land transfer process for Girls Sports College completed


पूर्व में सीएम धामी ने लोहाघाट में पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाए जाने की घोषणा की थी। जिसके लिए भूमि का चयन किया जा रहा था। भूमि मिलने के साथ ही उसकी हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। Land transfer process for Girls Sports College completed

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर होगा निर्माण
रेखा आर्या ने कहा कि यह प्रदेश की सभी बालिकाओं के लिए बहुत खुशी का विषय है कि जल्द ही सीएम धामी स्पोर्ट्स कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे। Land transfer process for Girls Sports College completed

उन्होंने कहा कि देहरादून में स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की तर्ज पर ही इस बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य किया जाएगा। यह स्पोर्ट्स कॉलेज आवासीय भी होगा जहां हमारी बालिकाओं को पढ़ने, खेलने के साथ ही आवास की सुविधा भी मिलेगी। Land transfer process for Girls Sports College completed

कॉलेज में विकसित की जाएगी उच्च स्तरीय सुविधाएं
रेखा आर्य ने कहा कि इस कॉलेज में उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएगी। ताकि बालिकाओं को अपने खेल कौशल को निखारने में मदद मिल सके। राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। Land transfer process for Girls Sports College completed

जिस तरह से आज हमारी बालिकाएं अपने खेल से राज्य व देश का नाम रोशन कर रही हैं ऐसे में यह बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज भी उनके लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। Land transfer process for Girls Sports College completed
जल्द किया जाएगा बालिकाओं को समर्पित
रेखा आर्य ने कहा कि यहां पर छात्राओं को सन्तुलित भोजन, आवास, खेल किट, कॉलेज यूनीफार्म, पाठ्य-पुस्तकें और लेखन-सामग्री, पुस्तकालय और चिकित्सा सहायता निशुल्क प्राप्त होंगी। Land transfer process for Girls Sports College completed

इसके साथ ही यहां पर सभी प्रकार के खेल, शिक्षा और उच्चकोटि की सुविधाएं छात्राओं को मिलेगी। बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण होने के बाद जल्द ही इसे प्रदेश की बालिकाओं को समर्पित किया जाएगा। Land transfer process for Girls Sports College completed
