अब 15 जनवरी तक करें आवेदन…हज यात्रा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

अब 15 जनवरी तक करें आवेदन…हज यात्रा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी

हज 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी है। पहले 20 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि तय थी। लेकिन, अब सेंट्रल हज कमेटी ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 तक कर दी है।

बता दें कि आगामी हज यात्रा पर जाने के इच्छुक यात्रियों का आवेदन चार दिसंबर से लिया जा रहा है। हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर या एंड्रॉईड मोबाइल ऐप हज सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ लियाकत अली ने सूचना जारी की है।

ऑनलाइन हज आवेदन भरने से पूर्व हज गाइडलाइंस में दिए गए दिशा-निर्देश का पालन किया जाना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट, आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी से पहले जारी किया गया और 31 जनवरी तक वैध होना चाहिये।