3 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत, दिल्ली पुलिस के ACP ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

3 दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत, दिल्ली पुलिस के ACP ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड

दिल्ली पुलिस में तैनात ACP ने अपने जंगपुरा स्थित आवास में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. मृतक एसीपी का नाम अनिल सिसोदिया था जिनकी उम्र 55 वर्ष थी. सिर्फ तीन दिन पहले ही उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद आज एसीपी अनिल सिसोदिया ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अभी तक आत्महत्या क्यों की गई है, इस बात का पता नहीं चला है.

दरअसल, बताया जा रहा है कि एसीपी अनिल सिसोदिया खुद को घर के अंदर बंद करके खुदकुशी की और जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो पुलिस को इसकी सूचना लोगों ने ही दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अनिल सिसोदिया खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए थे. वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आगे पूरे मामले की जानकारी देते हुए साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव ने इस बारे में बताया है.

सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है. फिलहाल डीसीएसपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट मौके पर मौजूद हैं और तथ्यों की जांच कर रहे हैं. वे किसी को भी फ्लैट के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं दे रहे हैं. घटनास्थल से पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल का मुआयना कर रही है.