ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने संभाला कार्यग्रहण….फरियादीयो की समस्याओ को बताया प्राथमिकता

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने संभाला कार्यग्रहण....फरियादीयो की समस्याओ को बताया प्राथमिकता

रूड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने कल गुरुवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि मेरी पहली प्राथमिकता फरियादीयो की समस्याओ को सुनकर उनका तेजी से निस्तारण करना है। ताकि आम जन को दफ्तरों का चक्कर ना लगाना पड़े। लेकिन फिलहाल कार्यभार ग्रहण कर वह देरहादून में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में ड्यूटी करने चले गए हैं।