West Bengal: स्थानीय कांग्रेस नेता की मालदा में मौत, टीएमसी पर लगाया हत्या का आरोप

पश्चिम बंगाल–(भूमिक मेहरा) मालदा में रविवार सुबह गोलियां चलने और देशी बम फेंके जाने से एक स्थानीय कांग्रेस नेता की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेख सैफुद्दीन के तौर पर की गई है। वह मानिकचक में गोपालपुर इलाके का प्रसिद्ध कांग्रेस नेता था। सैफुद्दीन के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थित गुंडों ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने इन आरोपों को नकार दिया। यह घटना सुबह नौ बजे के करीब धर्मपुर स्टैंड बाजार में घटी। सैफुद्दीन के परिवार वालों ने दावा किया कि चेहरे ढके हुए चार-पांच लोगों ने गोलियां चलाईं और उस पर दो देशी बम भी फेंके। उन्होंने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। भरे बाजार में हुई इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान करने की कोशिश जारी है।