मुरादाबाद–(भूमिक मेहरा) मुगलपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात नशे की हालत में दो समुदायों के लोग भिड़ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष के लोग भाग गए। पुलिस ने इस मामले में आठ नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुगलपुरा क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान में रामकली धर्मशाला के पास शनिवार देर रात दो समुदायों के युवक नशे की हालत में झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं माने। इसके बाद मुगलपुरा और नागफनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई तो आरोपी अपने घराें में घुस गए। जानकारी मिलने पर सीओ कोतवाली और अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके बाद पुलिस ने पथराव करने वालों की पहचान की।सीओ कोतवाली सुनीता दहिया ने बताया कि इस मामले में एसआई तेजराम सिंह की तहरीर पर आरोपी शब्बू, फहीम, अजीम व कासिम और दूसरे पक्ष के राजा, करन, विनय उर्फ नानू और उसके भाई उमेश दिवाकर और 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सीओ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
शराब के लिए पैसे न देने पर ग्रामीण को पीटा, केस दर्ज
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव दौलारी में शराब के लिए पैसे न देने पर एक ग्रामीण को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दौलारी निवासी महिला रामो देवी ने बताया कि उसके पति लाखन सिंह 19 अक्तूबर को बाजार से मिर्च का बीज लेने गए थे।वह बीज लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के ही लेखराज सिंह ने लाखन सिंह को रोक लिया। आरोप है कि उसने शराब पीने के लिए लाखन सिंह से रुपये मांगे। रुपये देने से इन्कार करने पर लेखराज ने लाखन पर हमला कर घायल कर दिया।इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। मूंढापांडे थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।