जहरीली टॉफी खाने से दो सगी बहनों की मौत हुई, दो की हालत नाज़ुक

कौशाम्बी : यूपी के कौशाम्बी जिले में जहरीली टाफी खाने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि दो बच्चियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, दोनो सगी बहनें है, सगी बहनों की मौत से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र की है जहा घर की छत पर सुबह सोते समय बिस्तर पर पड़ी हुई टॉफी खाने से चार बच्चियों की हालत बिगड़ गई थी,जिन्हे पहले इस्माइलपुर CHC में भर्ती कराया गया था,जहा से उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया था,गंभीर हालत में जिला अस्पताल से 3 बच्चियों को चिल्ड्रेन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया था,चिल्ड्रन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दो सगी बहनों साधना 7 साल व सालनी 4 साल पुत्री बासुदेव प्रजापति की मौत मौत हो गई है।जबकि दो अन्य वर्षा 7 साल और आरुषि 4 साल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

एक साथ दो बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है,परिजनों ने पड़ोसी के ऊपर रंजिशन जहरीली टॉफी फेंकने का आरोप लगाया है।सूचना पाकर मृतक बच्चियों के गांव जांच करने सीओ सिराथू पहुंचे है।