उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अजब मामला सामने आया है। यहां एक लोगों ने प्रेमी युगल की शादी बीच सड़क करा दी गई। यहां तक कि इसका वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। इसके साथ ही युवती को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र का है। गोइठहां गांव के युवक और युवती लंबे समय से प्यार करते थे। यहां तक कि मिलते-जुलते देख दोनों के परिजनों ने आपत्ति भी जताई। लेकिन दोनों ने शादी की जिद ठान ली थी। युवती के परिजन शादी से इनकार कर रहे थे। गुरुवरा को प्रेमी पहुंचा तो दोनों फिर से शादी की जिद पर अड़ गए। इससे परेशान होकर युवती के घरवालों ने दोनों को बीच सड़क पर लेकर आ गए और आस पास के लोगों को बुला लिया। फिर दोनों की शादी करा दी गई। यहां तक कि जयमाल और सिंदूर के दौरान वीडियो और फोटो भी ली गई। इसके बाद युवती से नाता तोड़ने के बाद परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ भेज दिया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोनों बालिग थे। लिहाजा दोनों की मर्जी से युवती के परिजनों ने शादी करा दी। शादी के बाद युवती युवक के घर चली गई। बाद में परिवार मंदिर से शादी करेंगे। युवती के परिजनों का कहना था कि सार्वजनिक तौर पर शादी करके सामाजिक मान्यता के लिए उन्होंने ऐसा किया।
NEWS SOURCE : livehindustan