रुड़की में दो दिन रहेगी टेनिस बॉल क्रिकेट की धूम, आईपीएल 2023 में आर. सी. बी. के खिलाड़ी रहे राजन कुमार करेंगे मैच का उदघाटन

रुड़की : नेहरू स्टेडियम में 26 और 27 अगस्त को प्रदेशीय टेनिस बाॅल क्रिकेट लीग आयोजित की जा रही है |

जिसमें टेनिस बाॅल क्रिकेट के खिलाड़ी अपने अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे |

उत्तराखंड टेनिस बाॅल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव अमजद उस्मानी ने बताया कि चैम्पियनशिप में 14 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो आगामी 1 से 6 सितम्बर तक गोरखपुर में हो रही राष्ट्रीय लीग में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे |

ऐसोसिएशन के संरक्षक ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे आईपीएल 2023 में आरसीबी के खिलाड़ी राजन कुमार करेंगे |

ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देशराज कर्णवाल और चेयरमैन कमल चावला ने बताया कि खिलाड़ियों के आवास और भोजन की बेहतरीन व्यवस्था की गई है |

वहीं इस प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने भी काफी बेहतर तरीके से प्रतियोगिता की तैयारी की है।