ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल हुई टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी जा रही है। बीसीसीआई ने इसके लिए सख्त नियम भी बना दिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के आगामी रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलने की संभावना बढ़ गई है। अगर विराट कोहली दिल्ली की ओर से रणजी मुकाबला खेलते हैं तो वह डोमेस्टिक क्रिकेट में लाल गेंद से 13 साल बाद क्रिकेट खेलेंगे। जी हां, किंग कोहली ने आखिरी रणजी मुकाबला 2012 में खेला था, वहीं फैब-4 में शामिल जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2024 में ही खेला था।
वहीं बात केन विलियमसन की करें तो, केन विलियमसन का करियर ग्राफ पिछले कुछ समय में काफी नीचे आया है, चोट के कारण लंबे समय तक ब्रेक लेने का सीधा असर उनके खेल पर पड़ा है। 2024 में चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज से चूकने के बाद, विलियमसन ने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और ऑकलैंड के बीच मैच के लिए प्लंकेट शील्ड में वापसी की। उन्होंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 60 और 4 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ 2024 में फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने शेफील्ड शील्ड में कुछ डोमेस्टिक फर्स्ट क्लास मैच खेलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले लय में आने की कोशिश की। वह आखिरी बार अक्टूबर में विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू मैच में उतरे थे। स्मिथ दो पारियों में सिर्फ तीन रन बना पाए। पहली पारी में उन्होंने 29 गेंदों पर 3 रन बनाए, वहीं दूसरी इनिंग में वह खाता भी नहीं खोल पाए।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan