नैनीताल के प्रसिद्ध छायाकार व यूट्यूबर अमित साह का आकस्मिक निधन, इलाके में शोक की लहर

नैनीताल के प्रसिद्ध छायाकार व यूट्यूबर अमित साह का आकस्मिक निधन, इलाके में शोक की लहर

उत्तराखंड : नैनीताल जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां प्रसिद्ध छायाकार पर्वतारोही व नैनीताल निवासी यूट्यूबर अमित साह का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन के खबर से नैनीताल जिले समेत पूरे राज्य में शोक की लहर है। अपने वीडियो के माध्यम से नैनीताल से जुड़े रोचक तथ्यों की जानकारी देने वाले 43 वर्षीय अमित साह की बीते रात अचानक तबियत बिगड़ गई जिसपर उनको परिजन उन्हें बीडी पाण्डे जिला अस्पताल लेकर गये जहाँ उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।

इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। बताया जा रहा है कि आज सोमवार करीब 10: 30 बजे उनके निवास स्थान आवागढ़ कंपाउंड मल्लीताल से उनकी शव यात्रा निकाली जायेगी जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि बीते रविवार 17 सितंबर को ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज अमित साह फोटोग्राफी पर अपना एक यूट्यूब लिंक साझा किया था जिसमें कि उन्होंने नैनीताल नंदा देवी महोत्सव की तैयारी के संबंध में जानकारी दी थी और आज सुबह-सुबह उनके निधन की दुखद खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।