रक्षाबंधन पर मायके जाने से रोका तो रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला

रक्षाबंधन पर मायके जाने से रोका तो रेलवे ट्रैक पर बैठी महिला

रूडकी : रक्षाबंधन पर पत्नी को मायके जाने से रोकने पर वो आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन पर बैठ गई। लोगों ने किसी तरह महिला को समझाकर लाइन से हटाया। आरपीएफ व जीआरपी ने महिला को समझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव निवासी एक महिला का मायका ज्वालापुर में है। बताया जा रहा है कि महिला बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने के जाने की तैयारी कर रही थी। इस बीच पति ने उसे मायके जाने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर महिला घर से निकलकर लक्सर पहुंच गई और फ्लाईओवर के नीचे रेलवे पटरी पर आत्महत्या करने के लिए बैठ गई।

इस बीच मुरादाबाद की ओर से एक ट्रेन भी आ गई। किसी तरह लोगों ने महिला को समझाकर लाइन से हटाया और सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी महिला को समझाकर अपने साथ रेलवे स्टेशन पर ले आए। साथ ही मामले की सूचना परिजनों को दी। जीआरपी थाना अध्यक्ष ममता गोला ने बताया कि पति व बेटे को थाने बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया है।