मुरादाबाद : गोरखपुर यार्ड की रिमाडलिंग का काम होने के कारण कई और ट्रेनों को अलग-अलग अवधि में निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इनमें तीन ट्रेनों को बीच रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर यार्ड पर सात अगस्त से 30 अगस्त तक किया जाना था। काम पूरा नहीं होने के कारण अब पांच सितंबर तक अवधि बढ़ा दी गई है। इस कारण मुरादाबाद से गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- आनंद विहार-मोतिहारी एक्सप्रेस:-दो सितंबर से पांच सितंबर तक
- सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस:- 31 अगस्त को
- कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस:- 31 अगस्त व एक सितंबर
- जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस:- एक सिंतबर व तीन सितंबर
- दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस:- 31 अगस्त से पांच अगस्त तक
- सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस:- तीन सितंबर व चार सितंबर को
- अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस:- 31 अगस्त से छह सितंबर तक
- अमृतसर-जनयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस:- दो सितंबर से चार सितंबर तक
- अमृतसर- न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस:- 31 अगस्त व दो सितंबर को
- सीतापुर-शाहजहांपुर पैसेंजर:- एक सितंबर से पांच सितंबर तक
- जम्मूतवी-गुवाहटी एक्सप्रेस:- तीन सितंबर व चार सितंबर को
बीच रास्ते में तीन घंटे से अधिक समय तक रोके जाने वालीं ट्रेनें
- कामाख्या-कटड़ा एक्सप्रेस: तीन सितंबर को
- रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस:- 31 अगस्त से पांच सितंबर तक
- काठगोदाम-हावड़ा बाध एक्सप्रेस:- 31 अगस्त से चार सितंबर तक
बदले मार्ग से चलने वालीं ट्रेनें
- भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस:- 31 अगस्त को छपरा, गाजीपुर,वाराणसी, सुल्तानपुर होकर चलाई जाएगी
NEWS SOURCE : jagran