कहा- SC के फैसले से बहुत खुश हूं, CM नीतीश ने राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर दी बधाई,

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की उनकी सदस्यता बहाल होने पर सोमवार को बधाई दी। उच्चतम न्यायालय के फैसले पर भी खुशी व्यक्त की जिसके कारण गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हुई। 

नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘हम सभी उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं, जिसने मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है। मैं उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर उन्हें बधाई देता हूं। हम उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से बहुत खुश हैं।” नीतीश बिहार संग्रहालय स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। गांधी को गत मार्च में अयोग्य घोषित कर दिया गया था जब गुजरात की एक अदालत ने उन्हें ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराया था और दो साल जेल की सजा सुनाई थी।

दो साल और उससे अधिक की सजा होने पर कोई जनप्रतिनिधि स्वत: अयोग्य घोषित हो जाता है। उच्चतम न्यायालय ने 4 अगस्त को गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी और लोकसभा ने सोमवार को संसद की उनकी सदस्यता बहाल कर दी। नीतीश कुमार ने यह भी दावा किया कि भाजपा विपक्षी एकता से डरी हुई है। उन्होंने कहा, ”लोकसभा चुनाव में केंद्र से भाजपा को हटाने के लिए सभी विपक्षी दल मिलकर लड़ेंगे।”

NEWS SOURCE : punjabkesari