रूडकी पुलिस द्वारा शांति भंग करने पर धारा 170 BNSS में 01 गिरफ्तार…

दिनाँक 12.12.2024 को रूडकी पुलिस के द्वारा अभियुक्त अमित पुत्र दीपक निवासी मकान नंबर 363 /29 सिविल लाइन रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को जो सड़क सरेआम अपने घर के पास अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर गाली कर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहा था |

जिसको पुलिस कर्म गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माना अभियुक्त को अंतर्गत धारा 170BNSS में अभी के घर के पास सिविल लाइन रुड़की से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अमित पुत्र दीपक निवासी मकान नंबर 363/29 सिविल लाइन रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

पुलिस टीम
कांस्टेबल तेजवीर राणा
होमगार्ड 2527 रागिव हसन