Roorkee News :: नियमित साफ सफाई नहीं होने से वार्ड में गंदगी का लगा अंबार, वार्डवासी है बेहद परेशान।

Warn No.36 Image

Roorkee :- सरकार की ओर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लोगों को अपने पास आस पड़ोस में साफ सफाई रखने के लिए सरकार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का जगह-जगह पर आयोजन किया जा रहा है, सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं शहर से गांव तक लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है इसके बावजूद सरकार का यह अभियान दम तोड़ता दिख रहा है,

नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 36 में मानो एक प्रकार से गंदगी ने तूल पकड़ा हुआ है। इस वार्ड में सफाई कर्मचारीयों की मात्रा वार्ड के एरिया के मुताबिक बेहद कम है, जबकि वार्ड के पार्षद द्वारा जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के विषय में आघा किया गया है जिसके बावजूद भी वार्ड में सफाई कर्मचारी की संख्या उतनी ही है बढ़ने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह से वार्ड में जो सफाईकर्मी आते है वो पूर्णता से कार्य नहीं कर पा रहे है, जिसकी वजह से वार्ड से गंदगी जाने का नाम ही नहीं ले रही, ओर अधिकतर लोगों की समस्या पूरे वार्ड में एक जैसी है

लोगों ने बताया कि लोगों के घरों के बाहर साफ सफाई न होने के वजह से पानी हमेशा इकट्ठा रहता है और इकट्ठा पानी होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप भी काफी ज्यादा बढ़ गया है सड़के टूटी पड़ी है नालियां नहीं है लोगों के घरों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं है जिसकी वजह से पानी लोगों के घरों के बाहर इकट्ठा होकर उनके घरों तक जा रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका अधिक बढ़ गई है,

जाने क्या कहते हैं मोहल्लेवासी।

मोहल्ले के अंदर इन गलियों से बाहर एक नाला गुजरता है जिसकी नियमित रूप से साफ सफाई न होने की वजह से नाला हमेशा जाम रहता है। जिसकी वजह से गलियों में पानी कटा होने के बाद जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है मच्छरों का प्रकोप भी काफी बढ़ गया है, बीती कुछ योजनाओं में वार्ड का यही हाल रहा है जिससे वार्डवासियों को बेहद समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, वार्डवासियों का अपने जनप्रतिनिधियों से यही अनुरोध है कि मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई कराई जानी चाहिए,

ओर वार्ड की कुछ गलियों में पीने के साफ पानी को सुविधा भी नहीं है जबकि पूरे शहर में लगभग सभी जगह पर पीने के पानी की पाइपलाइन अधिकतर बिछ गई है और इस वार्ड में कुछ चिन्हित जगह ऐसी भी है जहां पर पीने के पानी की पाइपलाइन अभी तक नहीं आई ये भी गंभीर विषय है,

एक नजर वार्ड पर।

जनसंख्या तकरीबन :- 10000

मतदाता तकरीबन :- 6700

अस्पताल :- कोई नहीं

विद्यालय :- कोई नहीं

सफाईकर्मी 7 से 8

कूड़ा उठाने वाली गाड़ी :- 1

छोटी गलियों में कूड़ा उठाने जाने के लिए रेडा :- कोई नहीं

जनप्रतिनिधि विशेष रूप से ध्यान देने की कृपया करें ….