वैकेंसी समेत पढ़ें जरूरी डिटेल, NPCIL में असिस्टेंट साइंटिस्ट, टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट NPCILcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2025 है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के जरिए संगठन में कुल 391 पदों पर कैंडिडेट्स को भर्ती किया जाएगा। इनमें- 

  • असिस्टेंट साइंटिस्ट B- 45 पद
  • स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट (स्ट/सा)- 82 पद
  • स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी / टेक्नीशियन – 226 पद
  • असिस्टेंट ग्रेड 1 (एचआर)- 22 पद
  • असिस्टेंट ग्रेड 1- (फ&ए) 4 पद
  • असिस्टेंट ग्रेड 1 (सी&एमएम) – 10 पद
  • नर्स अ – 1 पद
  • टेक्नीशियन क (एक्स-रे टेक्निशियन)- 1 पद

आवेदन करने के लिए क्या है आयु सीमा? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु  18 वर्ष होनी चाहिए वहीं, अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबासइट पर विजिट कर सकते हैं। 

कैसे करें अप्लाई

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स को पहले खुद को रजिस्टर करना होगा। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को भरें। 
  • अपने आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद कैंडिडेट्स उसे सबमिट कर दें।
  • फॉर्म सबमिशन के बाद कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज डाउनलोड कर लें। 
  • आखिरी में कैंडिडेट्स पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंटआउट ले लें। 

NEWS SOURCE Credit : indiatv