प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों ने हंगामा…बेहोश हुई युवती, महाकुंभ के चलते ट्रेनों में बढ़ी भीड़

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ मेले (Mahakumbh 2025) में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे है। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कारण ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गई है। इस बढ़ती भीड़ के चलते यात्रियों को ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है। शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ (New Delhi Railway Station Stampede) मचने के बाद, प्रयागराज और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन देर रात अलीगढ़ स्टेशन पहुंची। यहां भी यात्रियों के बीच ट्रेन में सवार होने को लेकर मारामारी देखने को मिली।

भीड़ के दबाव में बेहोश हुई युवती 
दोनों ट्रेनों में पहले से ही बहुत अधिक भीड़ थी। इस कारण यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद कर दिए, जिससे नए यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके। इस दौरान एक काजल नाम की युवती भीड़ के दबाव में बेहोश हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। (UP Latest News) दोनों ट्रेनों को करीब 30 मिनट तक स्टेशन पर खड़ा रखा गया और फिर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारी इस दौरान यात्रियों को समझाने में लगे रहे, जिनकी यात्रा छूट गई थी।

अलीगढ़ स्टेशन पर हुई मारामारी
रात करीब 11:15 बजे प्रयागराज एक्सप्रेस और नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पहुंची। ट्रेन में पहले से बैठे यात्रियों ने दरवाजे बंद कर दिए थे, जिसके कारण कई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके। जीआरपी और आरपीएफ के प्रयासों के बावजूद बोगियों के दरवाजे नहीं खोले जा सके। कुछ यात्री बिना टिकट भी ट्रेन में चढ़ गए थे। (UP News) अंत में ट्रेन को करीब 30 मिनट बाद रवाना किया गया। इसके बाद जो यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, रेलवे अधिकारी उन्हें दूसरी ट्रेनों में बैठने के लिए समझाते रहे। बता दें कि महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ ने यात्रियों के लिए यात्रा को मुश्किल बना दिया है, और रेलवे प्रशासन इस समस्या के समाधान में जुटा हुआ है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari