रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,”मैं कहता हूं कि क्यों हिंदू-मुस्लिम में बांटते हो भारत को, केवल सत्ता हासिल करने के लिए..

रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है, “मैं कहता हूं कि क्यों हिंदू-मुस्लिम में बांटते हो भारत को, केवल सत्ता हासिल करने के लिए? पीओके भी जिसे आज कहते हैं वह भी हमारा भाई है, उसे भी हम अपने परिवार में शामिल करना चाहते हैं.”

राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि पाकिस्तान से बात करो. हम लोगों का यह सिंद्धात है और आप लोग जानते हैं यदि सुकून से रहना है तो पड़ोसी के साथ रिश्ते अच्छे बनाकर रखने चाहिए, जितने भी हमारे पड़ोसी देश हैं सबके साथ हम अच्छे रिश्ते बनाकर रखना चाहते हैं.”

रक्षा मंत्री ने कहा, “पाकिस्तान के साथ भी रिश्ते अच्छे बनाकर रखना चाहते हैं. सबके साथ रखना चाहते हैं. लेकिन वह आतंकवाद को बढ़ावा देते रहें और हम उनके साथ रिश्ते अच्छे बनाते रहे यह कैसे होगा? दोनों काम नहीं हो सकता है.”

उन्होंने कहा है, “वह गारंटी दें इस बात की हम आतंकवाद को भारत की धरती पर किसी भी सूरत में होने नहीं देंगे. हम उन्हें गले से लगाने के लिए तैयार हैं, उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं.”