केदारनाथ धाम जाने के लिए बनी अब 11 स्थानो पे नई पार्किंग, तीर्थ यात्रियों को नहीं होगी अब परेशानी

रुद्रप्रयाग –(निशिका रौतेला) रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक प्रशासन द्वारा नई पार्किंग पर नई पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। सीतापुर व कुछ अन्य स्थानों पर दो हजार से भी अधिक वाहनों की पार्किग की व्यवस्था पहले से ही की गाई है। सीतापुर में 500 वाहनों के पार्किग की व्यवस्था पहले से ही की गाई है। इसी प्रकार से अन्य स्थानों में भी 500 वाहनों की पार्किग की गाई है।

यात्रा करने के दौरन केदारनाथ हाईवे पर गौरीकुंड से लेकर सोनप्रयाग तक भारी जाम लगने से गंभीर स्थिति बनी रहती है। यहां पर घंटों वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को काफ़ी परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण वाहनों को हवाई पर ही खड़ा रहना। जो जाम का मुख्य करण बन रहे है।

इसी को देखते हुए जिलााधिकारी सौरभ गहरवार ने जागरुक करवाया की श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम व आरामदायक करने के लिए यात्रा के लिए कोई परेशान न हो अलग-अलग स्थानों में पार्किंग की व्यवस्था तत्परता से की जा रही है। जिनके केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों को सभी अवश्यक्तयेन उपलब्ध हो सके।

उन्हें कहा की जाम की स्थिति ना बने इसीलिये इस वर्ष रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक 11 स्थानों को चिंहित करते हुए नई पार्किंग तयार की जा रही है, जिनसे लगभाग 460 वाहनों की व्यवस्था रहेगी अन्होन याह भी कहा कि पार्किंग के लिए एक ऐप भी बनाया जा रहा है। जिसका अनुसर वाहनों को पार्किंग पर रखने की कार्यवाई की जाएगी।