रुड़की : रुड़की सिविल अस्पताल में अब ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। विधायक प्रदीप बत्रा ने ऑनलाइन पेमेंट काउंटर का उद्घाटन किया। इसी के साथ रुड़की सिविल अस्पताल प्रदेश का पहला अस्पताल बन गया है जहां ओपीडी पंजीकरण और अन्य भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।
रुड़की सिविल अस्पताल में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया का नारा दिया है इसी दिशा में कार्य करते हुए सिविल अस्पताल में ऑनलाइन पेमेंट काउंटर खोला गया है। अस्पताल में आने वाले सभी मरीज अपना ओपीडी का पर्चा ऑनलाइन पेमेंट जमा कराकर बनवा सकते हैं।
विधायक बत्रा ने सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल से के साथ डेंगू वार्ड का भी जायजा लिया जहां पर उन्होंने मरीजों से बातचीत की और अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लगातार सरकारी अस्पताल में डेंगू में अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसको देखते हुए सभी इंतजाम किए जाने के निर्देश सीएमएस को दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की किसी प्रकार की कोई भी कमी हॉस्पिटल में आने वाले मरीज को ना हो इसको विशेष ध्यान में रखते हुए उन्हें कहा गया। साथ ही कहा कि शासन द्वारा रुड़की की सरकारी अस्पताल में 50 बेडों की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) बनाई जाएगी। इसके लिए अस्पताल परिसर में जमीन चिह्नित कर ली गई है।
इसके बनने से गंभीर मरीजों को इलाज में सहूलियत होगी। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि जल्दी रुड़की के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जाएगा। कहा कि स्वास्थ्य निदेशक में स्वास्थ्य सचिव को भी पत्र लिखकर सरकारी अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराएंगे
सीएमएस डॉक्टर संजय कंसल ने बताया रुड़की के सरकारी अस्पताल में अभी एक सर्जन की नियुक्ति हुई है और फिजिशियन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही उम्मीद है कि शासन द्वारा सरकारी अस्पताल में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।