कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक पुष्कर सिंह धामी ने

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर गुरूवार को अपने आवास पर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

बैठक में, धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर उत्तराखंड में बाहरी व्यक्ति जमीन लेकर बसना चाहता है, तो सबसे पहले उसका सघनता से सत्यापन किया जाए। साथ ही, यह पता लगाया जाए कि बाहरी व्यक्ति का उद्देश्य क्या है और उसका किसी आपराधिक मामले शामिल तो नहीं था या है उस व्यक्ति से निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भरवाया जाए, जिसमें अगर उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है तो वह उसका स्पष्ट उल्लेख करे। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। धामी ने मुख्य सचिव को राज्य में वनाग्नि, पेयजल और बिजली की समस्याओं से निपटने के लिए नियमित बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

धामी ने कहा कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से सभी जिलाधिकारियों के संपर्क में रहें। जनपदों से किसी भी प्रकार की सहायता के अनुरोध पर उनका यथाशीघ्र समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की धनराशि लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से जल्द मिले। वित्त विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इसकी तुरंत कार्रवाई करे।

NEWS SOURCE : punjabkesari