जीत के लिए जताएंगे जनता का आभार, किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित, 18 जून को काशी आएंगे PM Modi

PM Modi Kashi Visit: उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत और केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के संभावित दौरे को लेकर वाराणसी बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि तमाम अटकलों के बाद पीएम मोदी का वाराणसी दौरा सुनिश्चित किया गया है।

Narayan homeopathy


किसान सम्मेलन में शामिल होंगे मोदी
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी किसान सम्मेलन में शिरकत कर किसानों से संवाद करने वाले है। ऐसे में पदाधिकारी पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर वाराणसी के रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा में स्थान के चयन में जुट गए है। बीजेपी पदाधिकारियों के अनुसार पीएम मोदी किसानों के साथ संवाद के साथ ही अपने संबोधन से लोकसभा चुनाव में वाराणसी से अपनी जीत को लेकर काशी की जनता का आभार जताएंगे।

Apollo Diagnostic



श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करेंगे पीएम मोदी
वाराणसी लोकसभा सीट से जीत के बाद तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के पश्चात वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी किसान सम्मेलन के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाएंगे और यहां पर दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद पीएम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की नित्य संध्या विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी मां गंगा पूजन कर आरती देखेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बनारस भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए अलर्ट किया।

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज यानी 11 जून को पहली बार रायबरेली सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ यहां आएंगे। वह यहां पर पहुंचकर ‘धन्यवाद समारोह’ में शामिल होंगे और जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करेंगे। 

NEWS SOURCE : punjabkesari