लक्सर : सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट वायरल कर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले के पुलिस ने एक आरोपी को किया है। जबकि दूसरे की पुलिस तलाश कर रही है। खानपुर क्षेत्र के कुनाल ने पांच अगस्त को लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मुंडाखेड़ा कलां गांव निवासी मोइन व झबरेड़ा थाना क्षेत्र के भक्तोवाली गांव निवासी काक्का ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल की थी।
जिसकी वजह से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मोइन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जबकि काका की तलाश की जा रही है।