Maharashtra Election Result: अजित पवार को बताया भावी CM, महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले पोस्टर वॉर

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज शनिवार 23 नवंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। बता दें कि राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग कराई गई थी। अब से थोड़ी ही देर में चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे। हालांकि, राज्य में रिजल्ट से पहले ही पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है। NCP के समर्थकों ने डिप्टी सीएम अजित पवार को भावी CM बताया है और उनके पोस्टर्स लगाए हैं।

पहले पोस्टर लगाया फिर हटाया

महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम से पहले शुक्रवार को पुणे में पार्टी एनसीपी नेता संतोष नांगारे की ओर से एख पोस्टर लगवाया गया। इस पोस्टर में एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजीत पवार को मुख्यमंत्री या भावी सीएम के रूप में दर्शाया गया है। हालांकि, कुछ ही देर बाद इस पोस्टर को अब हटा लिया गया है।

अजित पवार को सीएम बनना चाहिए- NCP नेता

अजित पवार के भावी सीएम वाले पोस्टर के बारे में एनसीपी नेता संतोष नांगारे ने कहा कि “अजीत दादा महाराष्ट्र के जन नेता हैं। उनका काम बोलता है। वे जो कहते हैं वो करते हैं। वे महाराष्ट्र के विकास के लिए बोलते हैं। इसलिए सभी कार्यकर्ता, एनसीपी के नेता और युवा उन्हें पसंद करते हैं। हमें लगता है कि इस बार उन्हें सीएम बनना चाहिए। इसलिए हमने यह बैनर लगाया है।”

बारामती सीट पर अजित और युगेंद्र की टक्कर

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी के प्रमुख अजित पवार राज्य की बारामती विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। यहां पर अजित पवार की टक्कर एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है। युगेंद्र पवार अजित पवार के भतीजे लगते हैं।

NEWS SOURCE Credit : indiatv