जानिए सपा सुप्रीमो ने क्यों कही ये बात, अमित शाह को अपनी गलती स्वीकार करना चाहिए… अखिलेश यादव का गृह मंत्री पर करारा हमला

लखनऊ: लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इसी बीच शीतकालीन सत्र को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और गृह मंत्री अमित शाह को बाबा साहेब अंबेडकर से मांफी मांगने की बात कही। अखिलेश ने कहा कि अमित शाह को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।

बीजेपी ने बाबा साहेब का अपमान किया

सपा प्रमुख ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। विपक्ष की मांग है कि अमित शाह को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए। उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का अपमान नहीं करना चाहिए। हम पीछे मुड़कर नहीं देख सकते है। बाबा साहेब का दिया हुआ संविधान ही हमें रास्ता दिखाता है। भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने का काम करती है।

अखिलेश ने बाबा साहेब को बताया गरीबों का भगवान

गुरुवार को अखिलेश यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर कहा था कि पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित और जमीन पर रहने वाले गरीबों के लिए वे भगवान है। आज भी अगर आप किसी गांव जाएंगे तो आपको वहां बाबा साहेब की तस्वीर, कैलेंडर जगह-जगह देखने को मिलेगी। उन्हें लोग भगवान की तरह पूजते। भारतीय जनता पार्टी वो लोग है जो पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों से नफरत करती है।

अखिलेश बोले- बीजेपी की चाल को समझना होगा

अखिलेश ने राहुल गांधी पर हुए एफआईआर को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चाल को समझना होगा। बीजेपी के लोग सबसे पहले असंवैधानिक काम करते है और जब आप पीड़ित लोगों के पक्ष में खड़े होते हैं तो वे आप पर झूठे मुकदमें दर्ज करवा देते है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इस तरह का कार्य भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही है। जो उनके खिलाफ बोलता है उस पर झूठ केस ठोक दिया जाता है।

NEWS SOURCE Credit : lalluram