India Post GDS Result : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

India Post GDS Result : ग्रामीण डाक सेवक भर्ती का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

संचार मंत्रालय और भारतीय डाक विभाग ने  ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए ऑनलाइन परिणाम और पहली मेरिट सूची / चयन सूची जारी की है। सभी उम्मीदवार जीडीएस रिक्ति 2023 के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस की ऑनलाइन वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर सर्कल के अनुसार परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। 

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट सूची सर्कल के अनुसार जारी की जाती है और मेरिट सूची कक्षा 10 में उम्मीदवारों के अंकों पर आधारित होती है। जिन उम्मीदवारों ने बीपीएम और एबीपीएम के 30041 पदों के लिए सफलतापूर्वक अपने आवेदन पत्र जमा कर दिए हैं, वे इंडिया पोस्ट रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस परिणाम 06 सितंबर 2023 को जारी किया गया है। परिणाम पीडीएफ में दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची शामिल है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 16 सितंबर 2023 तक या उससे पहले अपने नाम के साथ दिए गए डिवीजनल प्रमुख द्वारा अपने दस्तावेजों को सत्यापित करवाना होगा। परिणाम प्रत्येक सर्कल के लिए प्रकाशित किया गया है और उम्मीदवार अपने स्वयं के डिवीजन की मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं। 

बता दें कि इंडिया पोस्ट जीडीएस 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 अगस्त को समाप्त हो गई थी। इस भर्ती अभियान के लिए कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गई है। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 का यह चरण 30,041 रिक्तियों के लिए है।