सरकारी नौकरी की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी (सीआरपी पीओ/एमटी 2023) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (आईबीपीएस एसओ 2023) के लिए पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाली है, ध्यान दें कि आज यानी 28 अगस्त को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा। वे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर सकें हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त थी, जिसे बढ़ा दिया गया था
बता दें कि एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, आईबीपीएस पीओ 2023 और एसओ 2023 के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है। बाकी सभी के लिए परीक्षा शुल्क 850 है। यह भर्ती अभियान पीओ/एमटी की 3049 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है। आईबीपीएस एसओ के तहत विभिन्न पदों के लिए कुल 1,402 रिक्तियां हैं।
IBPS PO 2023 recruitment: ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर पीओ/एमटी पोस्ट 2023 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
फिर अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
अब एप्लीकेशन फीस जमा करें।
अंत में फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।
NEWS SOURCE : indiatv