आरोपियों कब्जे से निर्माणाधीन पुल से चोरी किया गया माल किया बरामद

दिनांक 02.10.2025 को थाना बहादराबाद को निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से सामान चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां पर श्री शैलेन्द्र कुमार (इंजीनियर) द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर निर्माणाधीन पुल में प्रयोग होने वाले स्लीव, शोकर (लगभग 20 (पीस) चोरी करने वाले आरोपी 1-अजीम पुत्र नसीम निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रूडकी , कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार व 02- इमरान पुत्र इकबाल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रूडकी कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार को चोरी किये गये शत् प्रतिशत माल के साथ पकडा गया।
जिनके विरूद्ध थाना बहादराबाद पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1- अजीम पुत्र नसीम निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रूडकी कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार।
2- इमरान पुत्र इकबाल निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी रूडकी कोतवाली सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार।
बरामदगी
1- 20 पीस शोकर (पुल निर्माण प्रयोग हेतु )
पुलिस टीम
01.अपर उ0नि0 राकेश कुमार
- कानि०अंकित कुमार
03. कानि.अवनेश राणा