स्टेज से छोरे ने दी गजब की स्पीच, Instagram पर रील बनाने वाली मम्मियां गौर से सुन लो इस बच्चे की बात

आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर अपना इतना समय व्यतीत कर रहा है कि जिसे देखो वह मोबाइल में ही खोया नजर आ रहा है। इस आदत की चपेट में हर आयु वर्ग के लोग हैं। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक अपना सबसे ज्यादा समय मोबाइल पर ही बिता रहे हैं। खासतौर पर लोग रील्स देखते-देखते अपना घंटों समय यूं ही निकाल देते हैं। देखने के साथ-साथ कई लोग सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन का भी काम करते हैं और सोशल मीडिया के लिए कई तरह के रील्स भी बनाते हैं। कोई डांस करते हुए बना रहा है तो कोई अश्लील कंटेंट बना रहा है। ताकि लोग रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बन सकें।

बच्चे ने आज की महिलाओं पर दी गजब की स्पीच

लोगों की इसी रवैये को लेकर एक छोटे से बच्चे ने बेहद ही शानदार स्पीच दी है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बच्चे के इस स्पीच वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा एक समारोह में स्टेज पर अपनी स्पीच दे रहा है। स्टेज पर पुलिस अधिकारियों के साथ कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद हैं। बच्चे की स्पीच सुनने के लिए कई लोग स्टेज के नीचे मौजूद हैं। बच्चा मंच से नए जमाने की पढ़ी-लिखी औरतें जो मां बन चुकी हैं और पुराने जमाने की मांओं के बीच अंतर बता रहा है। बच्चा अपनी स्पीच में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज कल की मम्मियां अपने बच्चों का ध्यान रखने के बजाए सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यस्त रहती है।   

बच्चे की स्पीच सुन हंसने लगे लोग

बच्चा आगे कहता है कि मां बच्चों की सबसे बड़ी गुरु होती हैं। लेकिन सोचने वाली बात है कि पहले के जमाने में जब माएं अनपढ़ होती थी तब बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बना करते थे। लेकिन आज कल की माएं पढ़ी लिखी हैं मगर इनके बच्चे इंस्टाग्राम पर नचानियां बने घूम रहे हैं। मैं इन मांओं से कहना चाहता हूं कि आप इंस्टा पर रील्स बनाती रहना, आने वाले समय पर आपका रेल बना देंगे। बच्चे के इस बात को सुनते ही मंच पर मौजूद बड़े-बड़े अधिकारी और अतिथि अपनी हंसी रोक नहीं पाएं। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @saga69_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 

NEWS SOURCE Credit : indiatv