पिता का हुआ निधन …, Aashika Bhatia पर टूटा दुखों का पहाड़

एक्ट्रेस आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. हाल ही में एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है. आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) छोटी उम्र से फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. पिता के निधन की जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके ही है.

बता दें कि आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Payo) में खास रोल निभाया था, जिसके बाद वे लोगों के बीच काफी मशहूर हो गई थीं. इंस्टाग्राम के स्टोरी में पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करके फैंस को अपने पिता के निधन के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं, मुझे माफ कर देना पापा.’ तस्वीर में वह अपने पापा के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. 

आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने एक्टिंग जगत में एक बाल कलाकार के रूप में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने एनडीटीवी इमेजिन के शो ‘मीरा’ में मीरा की भूमिका के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखा था. इसके बाद वह सोनी टीवी के शो ‘परवरिश कुछ खट्टी कुछ मीठी’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके किरदार का नाम ‘गिन्नी’ था

साल 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (Prem Ratan Dhan Payo) में आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) के रोल को सराहना मिली थी. इस फिल्म में वो सलमान खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और अनुपम खेर के साथ नजर आई थीं. उन्होंने सलमान खान की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी. इसके बाद आशिका भाटिया (Aashika Bhatia) ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में भाग लिया था. एक्ट्रेस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो नजर आई थीं. आशिका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं.

NEWS SOURCE Credit : lalluram