Roorkee : कांग्रेस में टिकट की घोषणा से पहले ही यशपाल राणा और रवींद्र बेबी खन्ना पत्नी को निर्दलीय लड़वाएंगे चुनाव….

रुड़की। कांग्रेस में मेयर के टिकट की दावेदार मानी जा रही है यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। यशपाल राणा ने इसका खुला ऐलान कर दिया है वहीं रविंद्र खन्ना भी अपनी पत्नी रेनू गुप्ता खन्ना को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतारने की बात कह रहे हैं। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि सचिन गुप्ता अब कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।

Oplus_131072

आखिर लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस में भी टिकट की स्थिति साफ हो गई। इसके साथ ही बड़े स्तर पर बगावत भी सामने आ गई। पूर्व मेयर यशपाल राणा ने सोशल मीडिया पर एलान कर दिया कि चुनाव अब निर्दलीय लड़ा जाएगा।

वहीं रविंद्र खन्ना बेबी ने भी पत्नी रेनू गुप्ता खन्ना को निर्दलीय चुनाव लड़वाने का ऐलान कर डाला। ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव और कड़ा होता नजर आ रहा है पार्टी के वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे है वह कितना इसमें सफल होंगे यह भी देखने वाली बात होगी।