शिक्षक रतन सम्मान से सम्मानित होंगे डॉक्टर प्रवीण नायडू

ग्लोबल विश्वविद्यालय मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा 14 जुलाई रविवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें देश के साथ-साथ विदेश से भी शिक्षक और बुद्धिजीवी वर्ग शामिल होगा इसी सम्मान समारोह में डॉक्टर प्रवीण नायडू को भी शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा इससे पूर्व दिसंबर 2023 में भी डॉ.नायडू को शिक्षा और समाज कार्यों मैं योगदान के लिए नई दिल्ली में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था डॉ नायडू जनपद हरिद्वार के एक छोटे से गांव दरियापुर दयालपुर के रहने वाले हैं परंतु शिक्षा के क्षेत्र और समाज कार्य में उनकी गहन रुचि है डॉ नायडू कई संगठनों के सदस्य और पदाधिकारी भी हैं तथा समाज उपयोगी शोध के लिए प्रयासरत है और वर्तमान में यह जनपद टिहरी गढ़वाल के ब्लॉक प्रताप नगर के राजकीय इंटर कॉलेज देवताधर में शिक्षण कार्य कर रहे हैं