रोटरी क्लब रूड़की एलीट द्वारा किया गया स्कूल बैग का वितरण

रोटरी क्लब रूड़की एलीट ने ज्ञानदीप पब्लिक हाई स्कूल, शिवपुरम, रुड़की में, उपहार स्वरुप, स्कूल बैग का वितरण किया जिससे बच्चो में एक ख़ुशी कि लहर दौड़ गई। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप वधावन एवं श्रीमती सीमा वधावन ने बताया की रोटरी क्लब, विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सदृढ़ बनाने और छात्रों की बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने के लिए सदा प्रतिबद्ध है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दीप्ति कर्माकर ने रोटरी फाउंडेशन के गठन एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और जानकारी दी, कि यह परियोजना, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 की “नन्हे दीपक” पहल के तहत चलाई जा रही है। वित् सचिव रोटेरियन रमा गुप्ता ने, विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रेहने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। रोटेरियन अंजलि गर्ग ने अपने शिक्षकों और अभिभावकों का आदर सम्मान करने के महत्त्व पर जोर दिया । रोटेरियन अनिरुद्ध गोयल और संजय कालरा ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में भी मेधावी बनें तथा नशे जैसी बुराइयों से हमेशा दूर रहें। रोटेरियन सोमेन कर्माकर ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरक प्रसंग भी सुनाए। क्लब सचिव, रोटेरियन अरूणिमा सिंह ने बच्चो को प्रेरित किया और धन्यवाद् प्रस्ताव रखा एवं विशेष रूप से संयोजक श्री वासुदेव पंत जी, प्राचार्या श्रीमती रेखा पंत जी का, इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चो ने बहुत ही खूबसूरत स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
क्लब ने शिक्षकों को उनके समाज के प्रति निभाए जा रहे दायित्वों के लिए अत्यंत सराहा और नेशन बिल्डर की उपाधि से अलंकृत करते हुए सर्टिफिकेट प्रदान किए एवं क्लब कि ओर से स्कूल प्रबंधक श्री वासुदेव पंत जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने रोटरी क्लब के इस कदम को सराहनीय बताया और आशा व्यक्त की कि आगे भी क्लब समाज हित के ऐसे प्रयास जारी रखेगा। कार्येक्रम के दौरान क्लब उपाध्यक्ष रोटेरियन राधे श्याम गुप्ता, रोटेरियन पियूष गर्ग, रोटेरियन सविता सिंह , तरु गोयल , स्कूल के शिक्षक एवं कार्मिक मौजूद रहे।