
Dehradun अंकिता भंडारी हत्याकांड पर पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम पुष्कर सिंह धामी के डीपफेक वीडियो जारी करने व एक्स प्लेटफॉर्म के ग्रोक एआई से अश्लीलता फैलाए जाने की शिकायतों पर साइबर क्राइम पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज कीं। एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि विशेषज्ञ टीम जांच करेगी, दोषी प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई होगी।

पहली शिकायत सहस्रधारा रोड निवासी व्यापारी रोहित शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि ‘सुमित्रा भुल्लर’ नामक फेसबुक प्रोफाइल से एआई-डीपफेक का इस्तेमाल कर पीएम व सीएम के चेहरे-आवाज की हूबहू नकल बनाई गई। फर्जी वीडियो में अंकिता केस पर तथ्यहीन, आपत्तिजनक बयान दिखाए गए। रोहित ने कहा, “सजग नागरिक के नाते शिकायत की। यह संवैधानिक पदों की गरिमा पर आघात व कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है।”
दूसरी शिकायत ऋषिकेश के गुमानीवाला निवासी संजय सिंह राणा (33) ने एक्स प्लेटफॉर्म के ग्रोक एआई के खिलाफ दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रोक अन्य एआई जैसे चैटजीपीटी के विपरीत महिलाओं व सामान्य नागरिकों की फोटो को नग्न-अश्लील बना देता है। सत्यापन के लिए संजय ने खुद की फोटो अपलोड की, तो तुरंत अश्लील इमेज बनी। स्क्रीनशॉट साक्ष्य के रूप में दिया। इसे डिजिटल यौन उत्पीड़न व निजता उल्लंघन बताया।
