कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड के प्रसिद्ध कपूर परिवार से मुलाकात को लेकर मणिपुर का मुद्दा उठाया है. दरअसल, अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री करीना कपूर सहित कई हस्तियां पीएम मोदी को राज कपूर की 100वीं जयंती पर न्योता देने पहुंचीं, PM मोदी ने सॉफ्ट पावर बनाने का श्रेय राज कपूर को दिया. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पोस्ट किया, “हम तो बोले थे मणिपुर, वो समझ बैठे मणिपुर.” इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.
कपूर फैमिली से मुलाकात पर क्या बोले PM मोदी
14 दिसंबर को फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती मनाई जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘राज कपूर का 100वां जन्मदिन भारतीय सिनेमा की स्वर्णिम यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इस यात्रा की शुरुआत 1947 की “नील कमल” से हुई थी और हम 2047 की ओर अग्रसर हैं. जब हम 100 साल की इस यात्रा को देखते हैं तो यह देश के लिए एक बड़ा योगदान है.’
उनका कहना था कि “कूटनीतिक दुनिया में हम “सॉफ्ट पावर” के बारे में बहुत बात करते हैं. और ऐसे समय में जब यह उक्ति अस्तित्व में भी नहीं थी, राज कपूर साहब ने पूरी दुनिया में भारत की “सॉफ्ट पावर” स्थापित की. यह भारत के लिए उनकी बड़ी सेवा थी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘क्या हम कुछ कर सकते हैं, शायद एक ऐसी फिल्म जो राज कपूर की छाप को मध्य एशिया के लोगों के दिल और दिमाग पर दर्शाए… मध्य एशिया के लोगों के जीवन पर उनका बड़ा प्रभाव था और मुझे लगता है कि हमें इसे पुनर्जीवित करना चाहिए और इसे नई पीढ़ी से जोड़ना चाहिए. हमें इसे जोड़ने के लिए कुछ करना चाहिए, और मैं इसे संभव समझता हूँ.
कांग्रेस ने कपूर परिवार से मुलाकात को लेकर प्रधानमंत्री पर लगाए गए कटाक्षों की एक श्रृंखला में नवीनतम आलोचना की, जिसमें उन पर जानबूझकर मणिपुर की यात्रा से बचने का आरोप लगाया गया, जो एक साल से अधिक समय से जातीय हिंसा से पीड़ित राज्य है. पिछले साल मई से मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हुई जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं. 3 मई को पहाड़ी जिलों में मैतेई समुदाय ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जा देने की मांग की, जिसके विरोध में पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ का आयोजन किया गया था, जिससे पहली बार मणिपुर में जातीय हिंसा भड़की.
NEWS SOURCE Credit : lalluram