पिरान कलियर : दरगाह प्रबंधक के नाम से डेढ़ लाख की ठगी का आरोप-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की शिकायत

पिरान कलियर : दरगाह प्रबंधक के नाम से डेढ़ लाख की ठगी का आरोप-ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की शिकायत

पिरान कलियर : बेडपुर निवासी दो व्यक्तियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की से तलाब ठेकेदार के भाई पर दरगाह प्रबंधक के द्वारा 1 लाख 50 हज़ार रुपये ठेका स्वीकृत करने की एवज में देने की शिकायत कर ठेकेदार पर कारवाई की मांग की है।

बेडपुर निवासी मुर्सलीन और अहसान ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूडकी अभिनव शाह को शिकायत देकर बताया की पिरान कलियर उर्स/मेला 2023 में तालाब का ठेका प्रशासन द्वारा कोटेशन के आधार पर तय किया गया था यह ठेका आरिफ के नाम प्रशासन द्वारा 1 लाख 75 हजार में स्वीकृत किया गया था।

जिसका संचालन आरिफ ठेकेदार के बड़े भाई ने किया।उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा ठेका स्वीकृत होने पर ठेकेदार के भाई ने बताया की 1 लाख 50 हजार रुपये दरगाह प्रबंधक को दिए जाएंगे। शिकायकर्ताओं ने बताया की ठेकेदार के भाई ने दरगाह प्रबंधक को दिए जाने वाली रकम 1 लाख 50 हजार रूपये नहीं दी है।

उन्होंने ठेकेदार के भाई पर दरगाह प्रबंधक के नाम पर ली गई रकम वापस दिलाने और उसके खिलाफ जाँच कर कानूनी कारवाई करने की मांग की है। वही इस संबंध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह का कहना है कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।