पारिवारिक विवाद को लेकर आपस में कर रहे थे झगडा दिनांक 20-10-2025 को कस्बा मंगलौर के झगडे मे दो पक्ष एक दूसरे पक्ष पर मारपीट पर उतारू है जो पारिवारिक विवाद को लेकर एक दूसरे पर व मारपीट पर उतारु थे जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु आमदा फसाद कर रहे तथा मारपीट व झगड़ा पर उतारू हो रहे थे मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख निम्न 05 व्यक्तियों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई। यदि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नही किया जाता तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। *नाम पता आरोपी* 1- आरिफ पुत्र वाहिद 2- सावेज पुत्र शमीम 3- साहिल पुत्र वसीम 4-जफर पुत्र शमीम 5- रिहान पुत्र समशुल हसन समस्त निवासी ग्राम पठानपुरा को0 मंगलौर हरिद्वार। *पुलिस टीम*1-अ0उ0नि0 हरिमोहन2-कानि0पप्पू कश्यप3- हो0गा0 सुमित4- हो0गा0 अंकित5- हो0गा0 निर्देश


