रूडकी : मोहिनी देवी डिग्री कॉलेज के निदेशक अक्षय सिंघल ने बताया कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी मे इस वर्ष समर्थ पोर्टल के द्वारा प्रवेश हो रहे है जिसमे प्रवेश लेने के लिए आज अन्तिम अवसर है!

अतः जिन विधार्थियो को बी ए, बी काॅम मे प्रवेश लेना है वह आज ही कालेज पहुंच कर अपना प्रवेश करा ले!
कालेज के निदेशक ने यह भी बताया कि आज जो छात्र छात्राऐ प्रवेश से वंचित रह जायेगे वह छात्र छात्राऐ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी मे प्रवेश करा सकते है जिसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2023 है
उन्होने बताया कि हमारे महाविद्यालय मे योग विषयो मे भी प्रवेश हो रहे है जिन विधार्थियो को योग विषयो मे प्रवेश लेना हो वह कालेज से तुरंत सम्पर्क करे!